MS Dhoni and Suresh Raina practicing together ahead of IPL 2021 | Oneindia Sports

2021-04-01 63



Suresh Raina and MS Dhoni’s friendship on and off the field is often credited as one of main driving forces behind Chennai Super Kings’ consistent performances in the IPL. Last year, however, things were a bit different as Raina opted out of the tournament citing personal reasons despite joining the CSK squad in the UAE. Multiple reports of a possible rift between Raina and Dhoni also did the rounds.

आईपीएल के 14वें सीजन में एक बार फिर सुरेश रैना टीम सीएसके की ओर से खेलते हुए दिखेंगे, पिछले सीजन में किसी कारणवश रैना ने अपना नाम आईपीएल से वापस ले लिया था. लेकिन अब एक बार फिर रैना अपनी टीम में लौट आए हैं, सीएसके के कैंप में अभ्यास सत्र के दौरान रैना और धोनी की बीच वही पुरानी दोस्ती का रंग देखने को मिला है, चेन्नई सुपरकिंग्स के ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें रैना और धोनी बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं।

#MSDhoni #SureshRaina #IPL2021